एनएसयूआई ने विरोध करने वाले छात्रों के परीक्षा परिणाम रद्द करने के लिए आईसीएआई की निंदा की
एनएसयूआई ने विरोध करने वाले छात्रों के परीक्षा परिणाम रद्द करने के लिए आईसीएआई की निंदा की
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) को उसका विरोध करने वाले छात्रों के परीक्षा परिणामों को रोकने और फिर उसे रद्द करने के फैसले को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
आईसीएआई के ‘कठोर और अविवेकपूर्ण’ निर्णय की निंदा करते हुए एनएसयूआई ने एक बयान में कहा कि वह छात्रों और उनके अधिकारों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने कहा कि आईसीएआई एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहा है, और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संकट में फंसे छात्रों’ के प्रति गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया जा रहा है।
भाषा कृष्ण अविनाश
अविनाश

Facebook



