एनएसयूआई ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया

एनएसयूआई ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया

एनएसयूआई ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: March 12, 2021 11:30 am IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को ‘छात्र अधिकार मार्च’ का आयोजन किया।

पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के संगठन के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बड़ी संख्या में संसद की ओर मार्च किया। इस दौरान उन्होंने ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ के नारे लगाए।

इस मौके पर कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र सरकार के प्रमुख विभागों में ‘लेटरल इंट्री (सीधी भर्ती) ’ की व्यवस्था को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि यह युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना पर हमला है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘लाखों छात्र यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। लेटर इंट्री के कारण न सिर्फ आरक्षिण श्रेणी, बल्कि सामान्य वर्ग के युवाओं को भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।’’

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लॉकडाउन और किसान आंदोलन के समय लंगर आयोजित करने के लिए एनएसयूआई की तारीफ की।

इस मौके पर उन्होंने ‘जय संविधान, जय नौजवान’ का नारा भी लगाया।

भाषा हक हक माधव

माधव


लेखक के बारे में