राजस्थान में सांसदों के निवास के सामने एनएसयूआई का प्रदर्शन

राजस्थान में सांसदों के निवास के सामने एनएसयूआई का प्रदर्शन

राजस्थान में सांसदों के निवास के सामने एनएसयूआई का प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: December 2, 2020 9:49 am IST

जयपुर, दो दिसम्बर(भाषा) केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने बुधवार को राजस्थान में सांसदों के निवास स्थानों के सामने प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और अन्य नेताओं ने जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड और राजसमंद की सांसद दीया कुमारी के निवास स्थानों के सामने प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के प्रवक्ता ने बताया कि अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य के अन्य सांसदों के घरों के सामने इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार को उनकी मांगें पूरी करनी चाहिए।

 ⁠

इधर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सांसदों के घेराव पर कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों पर राजनीति कर किसानों को उकसाने का काम कर रही है और सिर्फ प्रतिपक्ष के नाते विरोध दर्ज करवाने का काम कर रही है।

राजस्थान में भाजपा के 24 और एक आरएलपी (एनडीए का गठबंधन) के सांसद हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में