एनडीएमए ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की, एनडीआरएफ की तैनाती की योजना

एनडीएमए ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की, एनडीआरएफ की तैनाती की योजना

  •  
  • Publish Date - May 14, 2022 / 01:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) इस साल मानसून सामान्य रहने की संभावना है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) राज्य सरकारों के साथ परामर्श कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मानसून पूर्व तैनाती की योजना बना रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की ओर से शुक्रवार को यहां मानसून पूर्व और मानसून की स्थिति की समीक्षा बैठक में यह बात कही गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून 2022 सामान्य रहने की संभावना है।

बयान में कहा गया कि एनडीआरएफ ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ परामर्श कर बाढ़ के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में मानसून पूर्व तैनाती की योजना बनाई है।

एनडीएमए ने इससे पहले पांच मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भीषण गर्मी और मानसून को लेकर तैयारियों की समीक्षा की थी।

भाषा नेत्रपाल शोभना

शोभना