एनडीआरएफ का ट्विटर हैंडल हुआ हैक

एनडीआरएफ का ट्विटर हैंडल हुआ हैक

  •  
  • Publish Date - January 23, 2022 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार देर रात संभावित हैकिंग हमले का शिकार बना। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ इस मामले को देख रहे हैं और हैंडल को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।

एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और उसमें पहले से ही जारी संदेश दिख नहीं रखे थे, लेकिन आधिकारिक ‘डिस्प्ले’ तस्वीर और संघीय बल संबंधी जानकारी दिखाई दे रही थी।

प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए एक संघीय आकस्मिक बल के रूप में एनडीआरएफ का 2006 में गठन किया गया था और उसने 19 जनवरी को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया था।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत