नीट अभ्यर्थी ने कोटा में की आत्महत्या, माता-पिता ने जताई हत्या की आशंका

नीट अभ्यर्थी ने कोटा में की आत्महत्या, माता-पिता ने जताई हत्या की आशंका

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 08:17 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 08:17 PM IST

कोटा (राजस्थान), 29 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में कोटा के कुन्हारी इलाके में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय अभ्यर्थी का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के माता-पिता ने संदेह जताया है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है।

पुलिस के अनुसार, कोटा में जनवरी से अब तक नीट या जेईई अभ्यर्थी द्वारा संदिग्ध आत्महत्या करने का यह आठवा मामला है। पिछले साल कोटा में 26 अभ्यार्थियों ने कथित आत्महत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक सुमित पांचाल हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था, और एक साल से अधिक समय से यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था।

उसके माता-पिता ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मामले की जांच कर रहे सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) कप्तान ने बताया कि छात्र के माता-पिता की मांग पर शव परीक्षण करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

एएसआई ने बताया कि छात्रावास के कर्मचारियों द्वारा उसके शव को देखे जाने से लगभग नौ घंटे पहले उसने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी।

उन्होंने बताया कि पंचाल का शव रविवार रात कुन्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में स्थित छात्रावास में उसके कमरे के छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया था।

पुलिस ने कहा कि उसके माता-पिता को संदेह है कि पांचाल की हत्या की गई है। उनका कहना था कि उसकी गर्दन पर रस्सी से बना घाव गहरा है जबकि फांसी लगाने पर ऐसा जख्म नहीं बनता।

पुलिस ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच के लिए धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

कुन्हारी पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी अरविंद भारद्वाज ने सोमवार को बताया कि मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या करने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने बताया कि पांचाल को अगले महीने नीट की परीक्षा देनी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर रविवार दोपहर को किसी समय फांसी लगा ली, लेकिन यह मामला तब सामने आया जब वार्डन ने रात करीब साढ़े नौ बजे कमरे में उसके शव को देखा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा मानदंडों का घोर उल्लंघन हुआ है क्योंकि छात्रावास के कमरे में छत से लगे पंखे के साथ कोई आत्महत्या-रोधी उपकरण नहीं लगाया गया था, जिससे त्रासदी टाली जा सकती थी।

शव लेने के लिए सोमवार सुबह कोटा पहुंचे मृतक के पिता, चाचा और दादा ने कोई गड़बड़ी होने का संदेह जताया और दावा किया कि पंचाल ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है।

सुमित के चाचा सुरेंद्र पांचाल ने शवगृह के बाहर ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, ”सुमित पढ़ाई में अच्छा था और वह हमेशा कहता था कि उसे शीर्ष दस में रैंक हासिल होगी। वह आत्महत्या नहीं कर सकता।”

उन्होंने दावा किया कि उसकी गर्दन में घाव इतना गहरा है कि यह फांसी लगाने से नहीं हो सकता। उन्होंने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

क्षेत्राधिकारी भारद्वाज ने बताया कि छात्र के परिवार ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित करने की मांग की है।

भाषा धीरज माधव

माधव