नवविवाहित जोड़ों ने किया मतदान; अंडमान में शोम्पेन आदिवासियों ने पहली बार की वोटिंग

नवविवाहित जोड़ों ने किया मतदान; अंडमान में शोम्पेन आदिवासियों ने पहली बार की वोटिंग

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 12:16 AM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 12:16 AM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कई नवविवाहित जोड़े मतदान करने पहुंचे, जिनमें से कुछ ने शादी के बंधन में बंधने के बाद पारंपरिक पोशाक में सज-धजकर मतदान किया ।

उधमपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दुल्हन के ‘विदाई’ समारोह में देरी हुई ताकि वह मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाल सके।

विशाल शैंकी ने भद्रवाह शहर में एक बूथ के बाहर अपनी पत्नी मोनिका शर्मा के, मतदान के बाद लौटने का इंतजार करते हुए कहा, ‘लोगों से मेरी अपील है कि वे देश के विकास के लिए मतदान करें।’

राजस्थान के सीकर में धीरज सोनी व पूजा सोनी, उधमपुर में असीम मंगोत्रा ​​व विशाली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में देवेश ठाकुर व गंगोत्री ठाकुर ने शादी के तुरंत बाद वोट डाला।

** वृद्धों और दिव्यांग लोगों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर मतदान केंद्रों तक ले जाया गया- यह सुविधा चुनाव आयोग द्वारा प्रदान की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर न चूकें।

आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी गई घर पर मतदान की सुविधा को अस्वीकार करते हुए जयपुर में 95 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी आरएन सिंह व्हीलचेयर पर अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे।

सिंह ने कहा, ‘मैं अपना वोट सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां आया हूं।’

बिहार के औरंगाबाद में 92 साल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर उदय सिंह व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे।

** अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पहली बार, ग्रेट निकोबार द्वीप समूह के विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूह (पीवीटीजी) शॉम्पेन जनजाति के सात सदस्यों ने केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने न केवल मतदान किया बल्कि ‘शॉम्पेन हट’ नाम के मतदान केंद्र 411 पर सेल्फी भी ली।

**छत्तीसगढ़ के बस्तर में 56 गांवों के लोगों ने पहली बार अपने ही गांव में बने मतदान केंद्र में वोट डाला।

** बुनियादी सुविधाओं की कमी और विकास कार्यों और बुनियादी ढांचे के अभाव जैसे मुद्दों पर बिहार के औरंगाबाद के नेहुटा, तमिलनाडु के डिंडीगुल के उरालीपट्टी और उत्तर प्रदेश के पुराना, दहगला और बक्शपुर में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किए जाने की भी खबरें आईं।

** असम के लखीमपुर क्षेत्र में एक वाहन को लेकर जा रही नौका अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश