न्यूजक्लिक मामला: प्रबीर पुरकायस्थ ने दिल्ली दंगों को भड़काने के लिए चीन से भारत में धन भेजा

न्यूजक्लिक मामला: प्रबीर पुरकायस्थ ने दिल्ली दंगों को भड़काने के लिए चीन से भारत में धन भेजा

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 09:47 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 09:47 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय अदालत को बताया है कि न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ ने 2020 के दिल्ली दंगों को भड़काने और जारी रखने, कोविड-19 पर दुष्प्रचार करने तथा किसान आंदोलन को भड़काये रखने के लिए चीन से भारत में धन का प्रवाह किया और और कश्मीर में खुलेआम आतंकी वित्त पोषण में शामिल रहे।

पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष दायर अपने आरोप पत्र में ये आरोप लगाए, जिन्होंने मंगलवार को इस पर संज्ञान लिया।

आरोप-पत्र के अनुसार, पुरकायस्थ सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के कई कर्मचारियों को वेतन देते थे। आरोप-पत्र में कहा गया है कि वर्तमान मामले में एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

अंतिम रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि नवलखा न्यूजक्लिक के शेयरधारक रहे हैं और संरक्षित गवाहों की गवाही में उनकी भूमिका प्रतिबंधित नक्सली संगठन के लिए हथियारों और गोला-बारूद के लिए वित्त आपूर्ति के माध्यमों में से एक के रूप में सामने आई है।

आरोप पत्र में न्यूजक्लिक के मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख और आरोपी से सरकारी गवाह बने अमित चक्रवर्ती के बयान का हवाला दिया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि पुरकायस्थ, सीतलवाड़ के कई कर्मचारियों को वेतन देते थे ‘क्योंकि तीस्ता का एफसीआरए कुछ मुकदमेबाजी के कारण बंद हो गया था’।

बयान में कहा गया है, ‘तीस्ता को इस निर्देश के साथ वित्त पोषित किया गया था कि वह अपने एनजीओ सबरंग, अपने पति और अन्य के माध्यम से समाज में सांप्रदायिक एजेंडा और वैमनस्य फैलाने के लिए पैसा खर्च करेगी। उनके पति, बेटी, बेटे और अन्य स्टाफ सदस्यों को भुगतान किया गया था।’

बयान में दावा किया गया है कि पुरकायस्थ को श्रीलंकाई मूल के अमेरिकी नागरिक नेविल रॉय सिंघम के स्वामित्व वाली विभिन्न कंपनियों से अवैध धन प्राप्त होता था, जो ‘कम से कम पिछले एक दशक से, स्पष्टत: माओवादी विचार को बढ़ावा दे रहा है।’

भाषा सुरेश माधव

माधव