एनएचए ने स्वास्थ्य लाभ पैकेज का नया संस्करण शुरू किया |

एनएचए ने स्वास्थ्य लाभ पैकेज का नया संस्करण शुरू किया

एनएचए ने स्वास्थ्य लाभ पैकेज का नया संस्करण शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 8, 2022/5:51 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ पैकेज, 2022 का एक नया संस्करण शुरू किया है, जिसमें 365 नयी प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं।

स्वास्थ्य लाभ पैकेज, 2022 के साथ शहर के प्रकार और देखभाल के स्तर के आधार पर योजना के तहत अंतर मूल्य निर्धारण की शुरुआत की जा रही है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित दो दिवसीय बैठक में बृहस्पतिवार को पैकेज की शुरुआत की गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आईसीडी-11 (बीमारी का अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण) और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के लिए स्वास्थ्य हस्तक्षेप के अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण के माध्यम से रोगी वर्गीकरण प्रणाली की नयी पहल की भी घोषणा की।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers