राजस्थान में पीएफआई षड्यंत्र मामले में एनआईए ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान में पीएफआई षड्यंत्र मामले में एनआईए ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान में पीएफआई षड्यंत्र मामले में एनआईए ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
Modified Date: February 11, 2023 / 08:13 pm IST
Published Date: February 11, 2023 8:13 pm IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजस्थान में सांप्रदायिक द्वेष फैलाने और शांति को भंग करने की प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश से जुड़े मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संघीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि उदयपुर के मुर्शिद नगर निवासी मोहम्मद सोहैल को शुक्रवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया और वह पीएफआई की आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था।

इससे पहले, एनआईए ने मामले में दो आरोपियों सादिक सर्राफ और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनआईए ने नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में पिछले साल 19 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सोहैल ने पीएफआई के कैडर/ सदस्यों के साथ मिलकर मुस्लिम युवाओं को चरमपंथी बनाने की साजिश रची थी, ताकि उनसे हिंसक गैर कानूनी गतिविधियां कराई जा सकें।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में