एनआईए ने सेना के जवान की हत्या के मामले में पांच माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एनआईए ने सेना के जवान की हत्या के मामले में पांच माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एनआईए ने सेना के जवान की हत्या के मामले में पांच माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
Modified Date: August 30, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: August 30, 2025 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2023 में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारतीय सेना के जवान की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के पांच सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सेलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल, अंदुराम सेलाम और सोनू हेमला का नाम शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोपपत्र में दर्ज है।

एनआईए के एक बयान में कहा गया है कि फरवरी 2023 में अपने परिवार से मिलने गए भारतीय सेना के जवान मोतीराम अचला को उसेली के एक गांव में भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी थी।

 ⁠

एनआईए की जांच से पता चला कि जैन, सुरेश सेलाम, बघेल और अंदुराम सेलाम भाकपा (माओवादी) के सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) थे, जबकि हेमला संगठन के उत्तर बस्तर संभाग की कुयेमारी एरिया कमेटी का एक सशस्त्र कार्यकर्ता था।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने एक अन्य बड़े माओवादी नेता के साथ मिलकर स्थानीय बाजार में अचला की पहचान की और फिर हत्या कर दी।

एनआईए ने मार्च में सभी पांच आरोपियों को इस साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया था, जिसका उद्देश्य स्थानीय निवासियों के मन में दहशत पैदा करना था।

जून में, एनआईए ने इस मामले में एक अन्य आरोपी आशु कोर्सा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। एजेंसी ने फरवरी 2024 में स्थानीय पुलिस की जगह जांच का जिम्मा संभाला था।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में