जयपुर सोना तस्करी मामले में एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र
जयपुर सोना तस्करी मामले में एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र
नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2020 में पकड़े गए 18.5 किलोग्राम सोने के मामले के संबंध में ‘गुलाबी नगरी’ की एक विशेष अदालत में 18 व्यक्तियों के विरुद्ध सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
एनआईए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने पिछले साल 22 सितंबर को आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान एनआईए को आरोपियों के डिजिटल उपकरणों से चैट (बातचीत), ऑडियो संदेश और तस्वीरों समेत कई ठोस सबूत प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने साजिश रच कर भारत में सोने की तस्करी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरोह बनाया था।
उन्होंने कहा कि गिरोह के सदस्य तस्करी कर सऊदी अरब से सोना जयपुर लाए ताकि उसे अन्य डीलरों तक पहुंचाया जा सके। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा यश दिलीप
दिलीप

Facebook



