निफ्ट ने 2026-27 बैच के लिए प्रवेश परीक्षा आवेदन शुल्क घटाया
निफ्ट ने 2026-27 बैच के लिए प्रवेश परीक्षा आवेदन शुल्क घटाया
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने 2026-27 सत्र के लिए फैशन डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क कम कर दिया है। वस्त्र मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सत्र 2026-27 के लिए ओपन, ओबीसी (एनसीएल) और ओपन-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 3,000 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये कर दिया गया और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग व्यक्तियों की श्रेणी (पीडब्ल्यूडी) में आने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया।
प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, 2026 है, (7 से 10 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ) और परीक्षा की तिथि 8 फरवरी, 2026 है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 100 से अधिक शहरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और पेन-पेपर आधारित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी।
निफ्ट वस्त्र मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
भाषा राखी शोभना
शोभना

Facebook



