NIT Students Suicide: एनआईटी कैम्पस में छात्र की आत्महत्या से हड़कंप.. सुबह होने से पहले लगा दी इमारत से छलांग
केरल: एनआईटी परिसर में छात्र ने की आत्महत्या
NIT Students Suicide in Kerala
कोझिकोड: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT Students Suicide in Kerala) के कोझिकोड परिसर में सोमवार को एक छात्र ने कथित रूप से एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।कुन्नामंगलम पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान योगेश्वर नाथ के रुप में हुई है जो केरल का मूल निवासी नहीं था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। इमारत से छलांग लगाने के बाद छात्र इमारत के पास मृत अवस्था में पाया गया। ऐसा लगता है कि यह घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है।’’ (NIT Students Suicide in Kerala) अधिकारी ने कहा कि जांच-पड़ताल के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।

Facebook



