Nitish INDIA Alliance: कांग्रेस नेता ने कहा ‘नीतीश कुमार ने किया INDIA गठबंधन का अंतिम संस्कार’, वेंटिलेंटर पर था ये अलायंस
Nitish INDIA Alliance
नई दिल्ली: कभी विपक्षी गठबंधन इण्डिया के अगुवा रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस गठबंधन से अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए हैं। उन्होंने राजद का साथ छोड़ दिया हैं और अब वह एनडीएस के साथ बिहार की सत्ता पर काबिज हो गए हैं। नीतीश कुमार के इस बगावत के बाद विपक्षी दल उनपर लगातार हमले कर रहे हैं।
इसी बीच कांग्रेस के नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम में भी उन्हें निशाने पर लेते हुए कहा हैं कि नीतीश कुमार ने इण्डिया गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को महान बताते हुए लिखा हैं कि कांग्रेस कभी भी किसी को जाने से नहीं रोकती। पढ़े उनका ट्वीट
#WATCH गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कांग्रेस किसी को रोकने की कोशिश नहीं करती। जिसे जाना हो जाओ। कांग्रेस एक महान पार्टी है… INDIA गठबंधन जब से बना तभी से ये गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो गया… अंत में वेंटिलेटर पर गया… कल नीतीश कुमार ने इसका अंतिम… pic.twitter.com/CedJaYOaON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
जयराम रमेश ने कहा गिरगिट
इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई चर्चा में जयराम रमेश ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा हैं। उन्होंने बताया ’23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाई थी। सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए। बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते हैं। पर ये अफसोस की बात है कि आखिरी समय में उन्होंने हमारा साथ छोड़ा। सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को जरूर जवाब देगी।”
#WATCH सिलीगुड़ी: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ”…23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाई थी… सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए… बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते हैं। पर ये अफसोस की बात है कि… pic.twitter.com/4OreYuLJ7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
राम भद्राचार्य ने कहा विभीषण
नीतीश कुमार के इस फैसले पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा “जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता रहता है। नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था….जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आने में क्या अंतर पड़ता है।” आप खुद सुने
▶️हाथरस, उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “जो कुछ भी हो रहा है अच्छा है। राजनीति में ये सब होता रहता है।
▶️ नीतीश कुमार को वहां सम्मान नहीं मिल रहा था। जब रावण का भाई विभीषण राम के शरण में आ… pic.twitter.com/WzM6K9xcHF
— IBC24 News (@IBC24News) January 29, 2024

Facebook



