नीतीश ने जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों पर नीतिगत पहल करना छोड़ दिया है: कांग्रेस

नीतीश ने जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों पर नीतिगत पहल करना छोड़ दिया है: कांग्रेस

नीतीश ने जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों पर नीतिगत पहल करना छोड़ दिया है: कांग्रेस
Modified Date: October 9, 2024 / 08:33 pm IST
Published Date: October 9, 2024 8:33 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण द्वारा सामने आए आंकड़ों पर कोई नीतिगत पहल करना भी छोड़ दिया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि जाति आधारित सर्वेक्षण की बिहार सरकार की वेबसाइट कई महीनों से काम नहीं कर रही है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व की महागठबंधन सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित सर्वेक्षण की बिहार सरकार की वेबसाइट कई महीनों से काम नहीं कर रही है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि जब नीतीश बाबू ने अपना आख़िरी यू-टर्न लिया, तब उन्होंने न केवल ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़ा, बल्कि सामाजिक न्याय, एक व्यापक राष्ट्रव्यापी सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना की मांग, और बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण द्वारा सामने आए आंकड़ों पर कोई नीतिगत पहल करना भी छोड़ दिया।’’

भाषा हक

हक माधव

माधव


लेखक के बारे में