पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार सुरक्षा और खुफिया विफलता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई: उमर अब्दुल्ला

पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार सुरक्षा और खुफिया विफलता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई: उमर अब्दुल्ला

पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार सुरक्षा और खुफिया विफलता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई: उमर अब्दुल्ला
Modified Date: July 30, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: July 30, 2025 10:28 pm IST

अहमदाबाद, 30 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को मार गिराया गया है, लेकिन हमले से पहले हुई सुरक्षा और खुफिया विफलता के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अब्दुल्ला पहलगाम घटना के कारण जम्मू एवं कश्मीर में प्रभावित हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय गुजरात दौरे पर यहां पहुंचे।

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के समय किए गए दावों के विपरीत, आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ है।

 ⁠

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कई ऐसी बातें हैं जिनके लिए केंद्र सरकार को जवाब देना होगा। एलजी साहब (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा) ने कुछ दिन पहले कहा था कि पहलगाम एक खुफिया और सुरक्षा विफलता थी। अगर यह खुफिया और सुरक्षा विफलता थी, तो इसके लिए कोई न कोई जिम्मेदार है।’’

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चर्चा बहुत अच्छी रही।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘एक ओर, हमने पहलगाम के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। लेकिन, सुरक्षा और खुफिया विफलता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में