डी. के. शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता: कांग्रेस नेता मोइली

डी. के. शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता: कांग्रेस नेता मोइली

डी. के. शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता: कांग्रेस नेता मोइली
Modified Date: March 3, 2025 / 10:11 am IST
Published Date: March 3, 2025 10:05 am IST

उडुपी (कर्नाटक), दो मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि यह एक ‘‘तय मामला’’ है।

मोइली ने कहा, ‘‘मैं ही वह व्यक्ति था जिसने सुनिश्चित किया कि शिवकुमार को विधायक के रूप में पहली बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले। आज वह कर्नाटक में एक सफल नेता के रूप में उभरे हैं। आइए, हम सभी उनके जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनने की कामना करें।’’

करकला में कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष होने के बावजूद शिवकुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण समय में अथक परिश्रम किया है और अन्य राज्यों में भी पार्टी को सत्ता में लाने में योगदान दिया है।

 ⁠

राज्य के राजनीतिक हलकों में विशेषकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में, इस वर्ष के अंत में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं, जो कथित तौर पर ‘बारी-बारी से मुख्यमंत्री’ या ‘सत्ता-साझाकरण’ समझौते के तहत होगा।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"