नोएडा : हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट खराब हुई, अंदर तीन लोग थे
नोएडा : हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट खराब हुई, अंदर तीन लोग थे
नोएडा, 13 मई (भाषा) नोएडा की एक सोसायटी में तीन लोगों को लेकर आठवीं मंजिल से नीचे आ रही लिफ्ट में खराबी आने के बाद निवासियों ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, लिफ्ट आठवीं मंजिल से नीचे आ रही थी, लेकिन उसमें अचानक झटके लगे और वह सबसे ऊपर वाली मंजिल पर चली गई।
सेक्टर 137 की पारस टियेरा सोसायटी में रविवार की शाम को यह घटना हुई, जहां पिछले साल इसी तरह के हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी।
अतिरिक्त उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर 137 में पारस टियेरा सोसायटी में 12 मई को घटना हुई।
उन्होंने कहा ‘‘सोसाइटी का एक निवासी लिफ्ट में आठवीं मंजिल से नीचे आ रहा था। लिफ्ट में दो डिलीवरी बॉय भी थे। लिफ्ट आठवीं मंजिल से नीचे आ रही थी। अचानक तकनीकी समस्या के कारण, लिफ्ट में नीचे आते समय कुछ झटके लगे। इसके बाद लिफ्ट नीचे आने के बजाय ऊपर वाली मंजिल पर चली गयी।’’
उन्होंने कहा कि लिफ्ट में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सोसायटी के निवासियों से बात की।
कठेरिया ने कहा कि क्षेत्र के एसीपी ने निवासियों से बात की और उन्हें सूचित किया गया कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
इस बीच, घटना के बाद पारस टियेरा सोसायटी के कई निवासियों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरु कर दिया।
पुलिस ने बताया था कि पारस टियेरा सोसायटी की रहने वाली 72 वर्षीय सुशीला देवी की अगस्त 2023 में लिफ्ट का केबल टूटने के बाद मौत हो गई थी। वह लिफ्ट से ऊपर की मंजिल से नीचे आ रही थीं। वह लिफ्ट में अकेली थीं और अचानक केबल टूटने के कारण लिफ्ट झटके से नीचे आ गई। आशंका जताई गई थी कि इस घटना के कारण दिल का दौरा पड़ने से सुशीला देवी की जान चली गई।
भाषा
मनीषा
मनीषा

Facebook



