उत्तरी सेना के कमांडर ने एलएसी के साथ लगते अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया

उत्तरी सेना के कमांडर ने एलएसी के साथ लगते अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2022 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

लेह, 24 जून (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैनिकों की अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को पूर्वी लद्दाख के लुकुंग में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और नए हथियारों और उपकरणों का भी जायजा लिया।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी वर्तमान में सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा