Gangster Jagdeep Singh Arrested: कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग का माना जाता है करीबी

Gangster Jagdeep Singh Arrested: कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Gangster Jagdeep Singh Arrested: कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग का माना जाता है करीबी

Gangster Jagdeep Singh Arrested/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: October 28, 2025 / 10:23 am IST
Published Date: October 28, 2025 10:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार।
  • गैंगस्टर जगदीप सिंह को बिश्नोई गैंग का करीबी माना जाता है।
  • गैंगस्टर जगदीप सिंह को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है।

Gangster Jagdeep Singh Arrested: जयपुर: राजस्थान और पंजाब में अनेक मामलों में वांछित गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना व समन्वय पर यह कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा पर अपहरण और जबरन वसूली जैसे कई गंभीर आरोप हैं। वहीं जग्गा के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था।

उन्होंने बताया कि लॉरेन्स विश्नोई गिरोह के करीबी सहयोगी और वर्तमान में रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को पकड़ा गया है। अधिकारियों के अनुसार, मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले के धुरकोट का रहने वाला जगदीप लंबे समय से विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा था।

Gangster Jagdeep Singh Arrested: एजीटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. ने बताया कि जग्गा के खिलाफ राजस्थान की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और एजीटीएफ की टीम ने उसके विदेशी नेटवर्क की जानकारी जुटाकर संबंधित अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रयास के बाद जग्गा को कनाडा-अमेरिका सीमा के पास अमेरिकी एजेंसियों ने पकड़ लिया और वह वहां हिरासत में है और उसे भारत में प्रत्यर्पित करने के लिए सक्षम स्तर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Amazon Layoffs News Today: दिवाली के बाद शुरू हुई कर्मचारियों की छटनी, एक झटके में बेरोजगार हो जाएंगे 30000 कर्मचारी, Contract Employees के तौर पर मिली थी नौकरी

यह भी पढ़ें: Montha Cyclone Update Today: भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया ‘मोन्था’.. आज रात पार कर जाएगा आंध्र प्रदेश का समुद्री तट, जानें क्या है हवाओं की गति

यह भी पढ़ें: CM Vishnudeo Sai News: सीएम विष्णुदेव साय छठ पूजा कार्यक्रम में हुए शामिल, सूर्य देव को अर्घ्य देकर की प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की 

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.