अब मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकेंगे वोटर ID कार्ड, जानें क्या करना होगा?

अब मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकेंगे वोटर ID कार्ड, जानें क्या करना होगा?

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली। देश में आज 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया है। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ई-ईपीआईसी यानी ई-एपिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। वोटर आईडी पाने के लिए आप इस लिंक पर जाकर https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More News:  महाकुंभ में डूबकी लगाने के लिए दिखाना होगा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, स्वस्थ्य मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

25 से 31 जनवरी के बीच पहले चरण में केवल नए मतदाता जिन्होंने अपने मतदाता कार्ड के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग के साथ अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किए हैं, वे अपने डिजिटल वोटर-आईडी डाउनलोड कर सकेंगे।

Read More News:  45 साल के युवक ने 6 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, पहुंचा हवालात 

जबकि 1 फरवरी से सभी मतदाता अपनी डिजिटल वोटर-आईडी की प्रतियां डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए चुनाव आयोग में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी है। डिजिटल मतदाता पहचान पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में होगा। नए मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी भी दी जाएगी।

Read More News: गणतंत्र दिवस पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा राजधानी भोपाल में फहराएंगे तिरंगा, करेंगे  

गौरतलब है कि भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था। पिछले कुछ वर्षों से, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे।

Read More News: ट्रैक्टर परेड को प्रभावित करने बनाए गए 300 से अधिक ट्विटर एकाउंट, पाकिस्तान से रची जा रही साजिश