एनटीएजीआई ने सर्वाइकल कैंसर और टाइफाइड रोधी टीकाकरण की सिफारिश की: सूत्र

एनटीएजीआई ने सर्वाइकल कैंसर और टाइफाइड रोधी टीकाकरण की सिफारिश की: सूत्र

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 12:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) सरकारी सलाहकार समूह एनटीएजीआई द्वारा मंगलवार को सर्वाइकल कैंसर और टाइफाइड के खिलाफ टीकाकरण की इस संबंध में आंकड़ों की जांच पड़ताल करने के बाद सिफारिश किए जाने की जानकारी मिली है।

सूत्रों ने कहा कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के एक अलग एचपीवी कार्य समूह ने आठ जून को क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़ों और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए टीके की उपयोगिता की पड़ताल की थी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ने 15 जून को टीके के लिए विपणन मंजूरी देने की सिफारिश की थी। डीसीजीआई की मंजूरी का अभी इंतजार है।

सूत्रों ने बताया कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया है और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समर्थन से चरण 2/3 क्लिनिकल परीक्षण पूरा होने के बाद देश में इसकी शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए टीके के वास्ते विपणन मंजूरी मांगी है।

सिंह द्वारा प्रस्तुत आवेदन के अनुसार, टीके, सीईआरवीएवीएसी ने मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया प्रदर्शित की है जो सभी लक्षित एचपीवी प्रकारों और सभी खुराक एवं आयु समूहों के आधार पर लगभग 1,000 गुना अधिक है।

आवेदन में उल्लेख किया गया है कि हर साल लाखों महिलाओं को सर्वाइकल और कुछ अन्य प्रकार के कैंसर का पता चलता है तथा मृत्यु अनुपात बहुत अधिक है। भारत में सर्वाइकल कैंसर 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में दूसरा सर्वाधिक होने वाला कैंसर है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल