देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,176 हुई

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,176 हुई

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारत में कोविड-19 के 5,221 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,45,00,580 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,176 रह गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,165 पर पहुंच गयी है। मौत के नए मामलों में केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए चार मामले भी शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 769 की कमी दर्ज की गयी है।

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.82 प्रतिशत तथा साप्ताहिक संक्रमण दर 1.72 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,39,25,239 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की 215.26 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से जिन 11 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र में तीन और छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली में जान गंवाने वाले दो-दो मरीज शामिल हैं।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा