देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार 292 ,स्वस्थ हुए 24 हजार 420

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार 292 ,स्वस्थ हुए 24 हजार 420

  •  
  • Publish Date - May 13, 2020 / 02:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार 292 हो गई है। अब तक 24 हजार 420 कोरोना संक्रमित ठीकहो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 2 हजार 415 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- राजधानी रायपुर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा और सिगरेट जब्त,…

राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 24 हजार 427, 921 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 7 हजार 639, 86 की मौत
गुजरात में 8 हजार 904 संक्रमित, 537 की मौत

ये भी पढ़ें- पहली रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरोना मरीजों को किया जाएगा डिस्चार्ज, …

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 4,126, 117 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित 8718, 61 की मौत
यूपी में 3,664 संक्रमित,1873 हुए ठीक, 82 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2051 मामलें, 46 की मौत
पंजाब में 1914 मरीज संक्रमित, अबतक 32 की मौत
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 925,अबतक 31 की मौत