PCC Chief Deepak Baij Statement: ‘BJP को बड़े-बड़े संत-आचार्यों का श्राप लगा है..’, जानें PCC चीफ दीपक बैज ने क्यों कही ये बात…

PCC Chief Deepak Baij Statement: 'BJP को बड़े-बड़े संतों आचार्यों का श्राप लगा है..', PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 05:44 PM IST

PCC Chief Deepak Baij Statement: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार की घटना ने अब पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले लिया है। लोकसभा चुनाव के बाद तत्काल घटी इस घटना ने नेताओं को आराम करने का मौका भी नहीं दिया। घटना को लेकर सरकार बेहद गंभीर नजर आ रही है। लेकिन विपक्ष इस घटना से खुद को आने वाले समय में होने वाले निकाय चुनाव के लिए अभी से तैयार करने में जुट गया है।

Read more: अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात, चल रही थी सांसे, देखकर पूरे हॉस्पिटल में मचा हड़कंप 

इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय और बृजमोहन अग्रवाल के X पर पोस्ट मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी में कटिंग फटिंग चालू हो गया है। बीजेपी में कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई शुरू हो गई है। RSS के इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा कि बीजेपी को बड़े-बड़े संतों आचार्यों का श्राप लगा है। RSS के लोग ऐसा कह रहे हैं तो सोच समझ कर कह रहे हैं।

 

 

PCC Chief Deepak Baij Statement: बता दें कि सीएम साय ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि कल शाम निवास कार्यालय में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा हुई, सतनामी समाज गुरु बाबा घासीदास के दिखाएं रास्ते पर चलने वाला शांतिप्रिय समाज है बलौदा बाजार की घटना के असल दोषियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की अखंडता सामाजिक समरसता के साथ विकास सरकार की प्राथमिकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp