देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 57 हजार के पार, महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 3 हजार मरीज मिले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 57 हजार के पार, महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 3 हजार मरीज मिले

  •  
  • Publish Date - June 8, 2020 / 04:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना ने 2 लाख 57 हजार का आंकड़ा पार कर लिया हैं। एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार 884 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं देश में अब तक 1 लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अभी एक्टिव केस 1 लाख 26 हजार से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बनेगा कांग्रेस भवन, PCC मुख्यालय राजीव भव…

देश में महाराष्ट्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। एक दिन में रिकार्ड 3 हजार नए मरीज मिले हैं। यहां अब तक 3 हजार 60 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हजार 975 हो गई है। जबकि कोरोना से 43 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए है। तमिलनाडु में एक दिन में 1 हजार 515 मरीज मिले हैं। इससे मरीजों का आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना से अब तक 272 की मौत हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में एक दिन में 604 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के मामले में तमिलनाडु का दूसरा स्थान है।

ये भी पढ़ें- गंजे लोगों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा, रिसर्च में बड…

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार को पार कर गई है। अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से 11 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि एक दिन में 1 हजार 282 लोग पॉजिटिव मिले है । देश में गुजरात कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 20 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1 हजार 249 की मौत हो चुकी है, वहीं 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं।