नर्सों ने डॉक्टर से फोन पर बात करते हुए कर दिया सिजेरियन, बच्चे की मौत

नर्सों ने डॉक्टर से फोन पर बात करते हुए कर दिया सिजेरियन, बच्चे की मौत

  •  
  • Publish Date - October 4, 2017 / 12:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बॉलीवुड फिल्म थ्री इडियट की तर्ज पर नर्सों ने डॉक्टर से फोन पर बातचीत करते हुए गर्भवती महिला का सीजेरियन ऑपरेशन कर दिया. लापरवाही से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई साथ महिला के यूट्रस को भी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में लड़की को देख शख्स ने की शर्मनाक हरकत

बताया जा रहा है बच्चे की जन्म लेने से पहले ही मौत हो गई। घटना मंगलवार की है जब आरती समल नाम की गर्भवती महिला को लेबर पेन होने पर साई हॉस्पिटल में पहुंची। लेकिन हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर नहीं मिली. महिला के पति ने जब फोन पर डॉक्टर से बात किया तो डॉक्टर ने भरोसा दिलाया कि वहां मौजूद नर्स सिजेरियन कर देंगी मैं उन्हें वीडियो कॉलिंग के ज़रिए गाइड करती रहूंगी.  

ये भी पढ़ें- हवालात में ‘हनी’ से रात 3 बजे तक पूछताछ

लेकिन सवाल यहां पर यही उठता है कि अगर नर्स ही डॉक्टर का काम कर लें तो डॉक्टर की डिग्री फिजुल में बांटने का मतलब ही क्या है. गलती तो होगी ही. और यही हुआ भी, नर्सों ने तो सिजेरियन कर दिया जिससे महिला का यूट्रस डैमेज हो गया और शिशु की भी मौत हो गई.  

 

वेब डेस्क, IBC24