कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे पर आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक मामले में शिवाभाई अहीर को गिरफ्तार किया है।

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे पर आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 10, 2021 7:58 am IST

अहमदाबाद। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में पुलिस ने एक शख्स को दबोचा है। अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक मामले में शिवाभाई अहीर को गिरफ्तार किया है।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये वादे

 ⁠

बताया जा रहा है कि शख्स ने भारत के पहले चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर सोशल मीडिया में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। गुजरात निवासी आरोपी की इस हरकत से सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया। वहीं हरकत में आई साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी शिवाभाई को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : अरपा का पानी कम होते ही फिर सक्रिय हुए रेत माफिया, धड़ल्ले से कर रहे खनन

आरोपी ने पोस्ट में सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर मनोहर पर्रिकर और अजीत डोभाल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट लिखा था। जानकारी के अनुसार यह ऐसा कोई पहला मामला नहीं है कि शिवाभाई ने सोशल मीडिया में इस तरह की टिप्पणी की है। इससे पहले भी कई पोस्ट कर चुका है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें :  प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भिलाई, चरोदा और रिसाली नगर निगम के उम्मीदवारों की ली बैठक, दी ये नसीहत


लेखक के बारे में