कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये वादे
कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र! Congress Party will Launch manifesto Tomorrow for Urban Body Election
Rajiv Bhawan
रायपुर: Congress Party will Launch manifesto Tomorrow छत्तीसगढ़ में हो रहे 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी कल घोषणा पत्र जारी करेगी। दोपहर 12 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री शिव कुमार डहरिया समेत घोषणा पत्र समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
Congress Party will Launch manifesto Tomorrow सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के घोषणा पत्र में शहरी क्षेत्रों के लिए बनी योजनाओं के विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण का वादा घोषणापत्र में किया जाएगा। साथ ही जनता की मूलभूत जरुरतों पानी, नाली, साफ सफाई, आवास, PDS, स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में बेहतर कामकाज को लेकर भी इस घोषणापत्र में वादे किए जाएंगे।

Facebook



