ओडिशा ने फार्मासिस्टों को कुछ रोगों के लिए दवाइयां लिखने की अनुमति दी

ओडिशा ने फार्मासिस्टों को कुछ रोगों के लिए दवाइयां लिखने की अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2021 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भुवनेश्वर, 23 सितंबर (भाषा) ओडिशा में चिकित्सकों की कमी के मद्देनजर मरीजों को होने वाली परेशानियों पर गौर करते हुए राज्य सरकार ने कुछ अस्पतालों में चिकित्सकीय परामर्श और कुछ रोगों के लिए दवाइयां लिखने की फार्मासिस्टों को अनुमति देने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 2003 के अपने आदेश में संशोधन करते हुए एक नये निर्देश में फार्मासिस्टों से एक चिकित्सक वाले अस्पतालों में मामूली रोगों के लिए दवाइयां देने का अनुरोध किया है।

पंचव्याधि चिकित्सा योजना के तहत उपचार करने वाले चिकित्सक की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट बुखार, पेचिश, उल्टी, सिरदर्द, पेटदर्द के लिए अब तक दवाइयां बता सकते थे।

संशोधित आदेश में फार्मासिस्टों को मलेरिया, ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण, खुजली, दाद, डायरिया सहित अन्य रोगों के लिए नुस्खा बताने की अनुमति दी गई है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश