ओडिशा विस चुनाव: तीसरे चरण में 126 करोड़पति उम्मीदवार

ओडिशा विस चुनाव: तीसरे चरण में 126 करोड़पति उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 09:09 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 09:09 PM IST

भुवनेश्वर, 18 मई (भाषा) ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मैदान में उतरे एक सौ छब्बीस उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं, जिनमें चंपुआ क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार सनातन महाकुड 227.67 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं।

ओडिशा में 25 मई को तीसरे चरण के मतदान में भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, क्योंझर, पुरी और संबलपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ इन लोकसभा क्षेत्रों के तहत आने वाली 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा।

‘द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और ‘ओडिशा इलेक्शन वॉच’ ने 383 उम्मीदवारों में से 381 के स्व-शपथपत्रों का विश्लेषण किया है, जो ओडिशा में 42 विधानसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में हैं।

एडीआर ने एक रिपोर्ट में कहा कि राज्य में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 126 (33 प्रतिशत) ‘करोड़पति’ उम्मीदवार मैदान में हैं। घासीपुर से निर्दलीय उम्मीदवार सौम्य रंजन पटनायक दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपनी पारिवारिक संपत्ति 122.86 करोड़ रुपये घोषित की है। तीसरे स्थान पर नयागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रत्युषा राजेश्वरी सिंह हैं, जिन्होंने अपने परिवार की कुल चल और अचल संपत्ति 120.56 करोड़ रुपये घोषित की है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारे चुनावों में धनबल की भूमिका इस तथ्य से स्पष्ट है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते हैं। प्रमुख दलों में, विश्लेषण किए गए उम्मीदवारों में से बीजू जनता दल (बीजद) से 36, कांग्रेस से 29, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 28 और आप के चार उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 (चरण-तीन) में लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.47 करोड़ रुपये है।

उसने कहा कि कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार समृद्ध ओडिशा के कैलाश चंद्र नायक (1,000 रुपये) हैं जो बारांबा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, निर्दलीय उम्मीदवार सुकांत घदाई (2,000 रुपये) ब्रह्मगिरि से और सीपीआई (एमएल) रेड स्टार उम्मीदवार गोपीनाथ नायक (2,000 रुपये) भुवनेश्वर उत्तर से चुनाव लड़ रहे हैं।

विश्लेषण किए गए 381 उम्मीदवारों में से 100 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें से 86 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

प्रमुख दलों में, भाजपा के 23 उम्मीदवारों, माकपा के एक उम्मीदवार, कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों और बीजद के 12 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 155 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 210 उम्मीदवार स्नातक या उससे ऊपर डिग्री वाले हैं। इसके अलावा, 12 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं, जबकि दो उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया है और अन्य दो उम्मीदवार निरक्षर हैं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश