Bihar Bridge Collapse: उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिरा 12 करोड़ का ब्रिज, इस नदी पर हो रहा था निर्माण
उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिरा 12 करोड़ का ब्रिज, Bridge worth Rs 12 crore collapses even before inauguration
Bihar Bridge Collapse
पटनाः Bihar Bridge Collapse सरकारी कामों किस तरह के अनियमितता बरती जाती है, इसकी बानगी एक बार फिर बिहार में देखने को मिली। यहां एक एक और पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर नदी में गिर गया। उद्धघाटन से पहले ही यह पूल भरभराकर नदी में गिर गया। मामला अररिया जिले का है। सोशल मीडिया पर पूल के गिरने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
Bihar Bridge Collapse मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले से गुजरने वाली बकरा नदी पर सिकटी के पड़रिया के पास 12 करोड़ रुपए की लागत से पुल बन रहा था। यह पुल सिखटी और कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ता। बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों के बाद इस पूल का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल धड़ाम से गिर गया। पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन की टीम भी आ गई है।
बता दें कि बिहार में पुलों का गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले साल ही जून में सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिर गया था। उसके बाद इस साल मार्च में सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिर गया था। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी। अब अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल गिर कर ध्वस्त हो गया।
एक और करोड़ों से बना पूल जल समाधि ले ली बिहार के अररिया ज़िला में …अब बताइए ? #Bihar #Araria pic.twitter.com/sPntakaDyy
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) June 18, 2024

Facebook



