ओडिशा विधानसभा: सदन में ‘अनुशासनहीनता’ के आरोप में कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित

ओडिशा विधानसभा: सदन में 'अनुशासनहीनता' के आरोप में कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित

ओडिशा विधानसभा: सदन में ‘अनुशासनहीनता’ के आरोप में कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित
Modified Date: March 25, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: March 25, 2025 5:48 pm IST

भुवनेश्वर, 25 मार्च (भाषा) ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने कांग्रेस के 12 विधायकों को सदन में ‘‘अनुशासनहीनता’’ के आरोप में मंगलवार को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया।

कांग्रेस विधायकों के खिलाफ यह कार्रवाई सदन में सरकारी मुख्य सचेतक सरोज प्रधान द्वारा पेश प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद की गई।

निलंबित विधायकों में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम, सागर चरण दास, मंगू खिल्ला, सत्यजीत गोमांगो, अशोक कुमार दास, दशरथी गामांगो और सोफिया फिरदौस शामिल हैं।

 ⁠

जैसे ही पाढ़ी ने यह फैसला सुनाया, कांग्रेस सदस्यों ने विरोध स्वरूप घंटा-घड़ियाल बजाते हुए विधानसभा में हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पहले शाम 4.19 बजे तक और फिर और 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

भाषा अमित पारुल

पारुल


लेखक के बारे में