ओडिशा पुलिस ने अंतरराज्यीय आग्नेयास्त्र गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस ने अंतरराज्यीय आग्नेयास्त्र गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार
राउरकेला (ओडिशा), 30 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने एक अंतरराज्यीय आग्नेयास्त्र और शस्त्र लाइसेंस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस अवैध व्यापार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पश्चिमी रेंज ब्रजेश राय ने बताया, ‘अवैध हथियारों के खिलाफ जारी अभियान के तहत राउरकेला पुलिस ने जाली दस्तावेजों के जरिए नगालैंड से अवैध शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।’
उन्होंने कहा कि पुख्ता गोपनीय जानकारी के आधार पर शहर भर में छापेमारी की गई, जिसके बाद गिरोह के सरगना रतन कुमार शॉ (58) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
राय ने बताया कि जांच से पता चला है कि यह गिरोह राउरकेला, कोलकाता और नगालैंड में सक्रिय था। आरोपी पांच से 10 लाख रुपये लेकर लोगों को हथियार और आग्नेयास्त्रों के लाइसेंस दिलाने का लालच देते थे।
राउरकेला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नितेश वधवानी ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग किया गया था, जिन्हें बाद में राउरकेला में कई लोगों को दिया गया।
उन्होंने बताया, ‘उनके पास से एक पिस्तौल, दो रिवॉल्वर, 35 कारतूस, नगालैंड और राउरकेला स्थित एडीएम कार्यालय के नाम पर जारी कथित फर्जी शस्त्र लाइसेंस और डिजिटल साक्ष्यों वाला एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।’
एसपी ने कहा कि गिरोह के अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा सुमित पवनेश
पवनेश

Facebook



