ओडिशा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के विरोध में किया प्रदर्शन
ओडिशा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के विरोध में किया प्रदर्शन
भुवनेश्वर, 23 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के जगतसिंहपुर और भद्रक जिलों में दक्षिणपंथी समूहों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों का विरोध करते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किए।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जगतसिंहपुर में प्रदर्शन का नेतृत्व किया, वहीं स्थानीय संगठन हिंदू समाज ने भद्रक में रैली निकाली।
विहिप के जगतसिंहपुर जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल साहू ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ रही है और हिंदुओं का कोई हिमायती नहीं है। हमारा विरोध बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए है।’’
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।
हिंदू समाज के नेता ज्ञानप्रकाश पाणि ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल दिया जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रति कोई नरम रवैया नहीं अपनाया जाना चाहिए। हम सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए उपाय करने का भी आग्रह करते हैं।’’
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



