ओडिशा: खुर्दा जिले में सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प, कई लोग घायल
ओडिशा: खुर्दा जिले में सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प, कई लोग घायल
भुवनेश्वर, पांच नवंबर (भाषा) ओडिशा के खुर्दा जिले में दो गांवों के निवासियों के बीच बुधवार को सीमा विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए और तीन से चार दुकानों में आगजनी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा हटाए जाने के कुछ दिन बाद हुई। इस मुद्दे पर पहले भी हिंसा हो चुकी थी, जिसके बाद इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई थी।
खुर्दा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, “आज सुबह बाघमरी थाना क्षेत्र के ओस्तापुर और कोटपल्ला गांवों के निवासियों के बीच पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान तीन से चार दुकानों में आग भी लगाई गई। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए। सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है।”
उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में लगभग 90 पुलिसकर्मियों की तीन पलटन तैनात की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों गांवों के बीच सीमा चिह्नित करने वाले एक साइनबोर्ड को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
भाषा खारी माधव
माधव

Facebook



