ओडिशा : सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, 11 घायल |

ओडिशा : सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, 11 घायल

ओडिशा : सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, 11 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : May 17, 2022/9:38 pm IST

फुलबनी/भवानीपटना, 17 मई (भाषा) ओडिशा में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंधमाल जिले के फिरंगिया थानाक्षेत्र में एक मोटरसाइकल और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार चार वर्षीय बच्चे और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

निरीक्षक पी श्यामसुंदर राव ने कहा कि इस हादसे में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राज्य राजमार्ग को करीब चार घंटे तक बाधित रखा और मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की। राव ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।

वहीं, पुलिस ने बताया कि कालाहांडी जिले के सिंगरी घाटी इलाके में हुए अन्य हादसे में एक वैन के फिसलकर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 10 लोग घायल हुए।

भाषा शफीक उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers