ओडिशा: सड़क हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत

ओडिशा: सड़क हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत

ओडिशा: सड़क हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत
Modified Date: September 23, 2025 / 12:39 am IST
Published Date: September 23, 2025 12:39 am IST

भवानीपटना, 22 सितंबर (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक मोटरसाइकिल और पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 35 वर्षीय व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना नरला थाना क्षेत्र में देहेली के पास हुई। उसने बताया कि पीड़ित परिवार तरलो गांव का रहने वाला था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में युवक और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल पत्नी को भवानीपटना के शहीद रेंडो माझी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।

उनके अनुसार, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देहेली में सड़क जाम कर दी, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए। पुलिस ने बताया कि बाद में अधिकारियों ने लोगों को सड़क से हटने के लिए मनाया और यातायात बहाल किया।

भाषा पारुल नोमान

नोमान


लेखक के बारे में