लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,337 उम्मीदवारों में से 1,644 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है: एडीआर

लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,337 उम्मीदवारों में से 1,644 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है: एडीआर

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 07:47 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,337 उम्मीदवारों में से 1,644 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव अधिकार विषयों पर काम करने वाली एक संस्था के विश्लेषण में यह आंकड़े साझा किए गए।

इन उम्मीदवारों में से 1,188 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले शामिल हैं।

पहले चरण में 1,618 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया जिनमें से 252 पर आपराधिक और 161 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं।

दूसरे चरण के 1,192 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 250 पर आपराधिक और 167 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं। तीसरे चरण के 1,352 उम्मीदवारों में से 244 पर आपराधिक और 172 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

चौथे चरण में सबसे अधिक 1,710 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है जिसके तहत 360 आपराधिक और 274 गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार शामिल मैदान में थे जिनमें से 159 पर आपराधिक और 122 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। छठे चरण के 866 उम्मीदवारों के हलफनामे की पड़ताल की गई, जिसके तहत 180 पर आपराधिक और 141 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं।

इसी तरह, अंतिम यानी सातवें चरण में 904 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 199 के खिलाफ आपराधिक और 151 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस तरीके से कुल 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया।

भाषा

खारी माधव

माधव

माधव