Delhi Fire: राजधानी के इस इलाके में लगी भीषण आग, चार घंटे तक मचती रही तबाही, जानें क‍ितना हुआ नुकसान

Fire in Delhi: शुरुआत में दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन जब आग अन्य दुकानों तक फैल गई तो 26 और गाड़ियां भेजी गईं।

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 11:33 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 11:38 PM IST

नयी दिल्ली: Delhi Fire उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बृहस्पतिवार को लगी भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और इसमें करोड़ों रुपये का सामान और संपत्ति स्वाहा हो गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘शाम पांच बजे चांदनी चौक क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली। आग मारवाड़ी कटरा, नयी सड़क में लगी थी।’

Read More: बहू ने किया कांड, रात में सास ससुर को खाने में दी नशीला पदार्थ, फिर प्रेमी के साथ किया ये काम 

Delhi Fire उन्होंने बताया कि शुरुआत में दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन जब आग अन्य दुकानों तक फैल गई तो 26 और गाड़ियां भेजी गईं। गर्ग ने कहा, ‘हमारी टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग बहुत व्यापक है और इसे पूरी तरह से बुझाने में और समय लग सकता है। अभी तक हमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।’

Read More: ATM Interchange Fee Increase : करोड़ों एटीएम यूजर्स को बड़ा झटका, बार-बार कैश निकालने पर देना पड़ सकता है इतना पैसा 

उन्होंने कहा, ‘अब हम आग बुझाने के लिए पानी के बाऊजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि जिस मुख्य इमारत में आग लगी थी वह ढह गई है तथा आग को आसपास की कपड़ों की दुकानों में फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि इलाके की संकरी गलियां अग्निशमन कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन गई हैं, क्योंकि उन्हें मुख्य स्थल से 200 से 300 मीटर दूर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24: उप चुनाव की जंग..कांग्रेस ने लगाया दम, Congress की तैयारी पर BJP ने कसा तंज 

उन्होंने कहा, ‘हम सभी स्थानों पर आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक मशीनों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।’ भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग मारवाड़ी कटरा बाजार से शुरू हुई और अनिल मार्केट तक फैल गई। एक अधिकारी ने बताया कि आग और पानी के दबाव के कारण बाजार के पीछे की ओर स्थित एक इमारत ढह गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp