छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी अधिकारी को जेल में विशेष सुविधा नहीं: उपायुक्त

छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी अधिकारी को जेल में विशेष सुविधा नहीं: उपायुक्त

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 01:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

खूंटी, छह जुलाई (भाषा) झारखंड के खूंटी में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आईआईटी की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद के साथ आम कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है। खूंटी के उपायुक्त शशिरंजन ने यह जानकारी दी।

खूंटी के उपमंडलीय अधिकारी अहमद को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। शशिरंजन के मुताबिक उन्होंने जेल की सलाखों के पीछे पहली रात आम कैदी की तरह बितायी और उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी।

उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि मंगलवार को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये एसडीएम रियाज अहमद के साथ जेल में मौजूद अन्य कैदियों जैसा ही व्यवहार होगा और कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी।

उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ आरोपों से सबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई है और कार्मिक विभाग से अनुशंसा आते ही उसके निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।

भाषा सं इन्दु

वैभव

वैभव