ओलंपियन दुती चंद ने ‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ को सहयोग देने की घोषणा की

ओलंपियन दुती चंद ने ‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ को सहयोग देने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 07:52 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) भारतीय बच्चों और युवाओं के बीच नए जमाने के तंबाकू उपकरणों के प्रचार के खिलाफ लड़ने वाली महिलाओं के संयुक्त मोर्चे ‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ ने शुक्रवार को कहा कि दुती चंद उनके मुद्दे का समर्थन करेंगी।

दुती चंद एक राष्ट्रीय धावक और एक ओलंपियन हैं।

वह बाइचुंग भूटिया, दीपा मलिक और नेहा धूपिया समेत उन प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हो गई हैं, जो युवाओं के बीच धूम्रपान की लत के खिलाफ ‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ के प्रयासों में सहयोग कर रहे हैं।

‘मदर्स अगेंस्ट वेपिंग’ ने एक बयान में कहा, ‘यह सहयोग हमारे बच्चों और युवाओं के बीच उपजे स्वास्थ्य संकट से निपटने के महत्व पर प्रकाश डालता है। नये युग के तंबाकू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के हानिकारक प्रभावों से उनकी सुरक्षा के वास्ते जागरूकता बढ़ाने एवं ठोस कदमों को लागू करने के लिए सक्रिय उपायों की आवश्यकता है।’’

बयान में दुती चंद की टिप्पणियों का भी जिक्र किया गया है।

चंद के हवाले से बयान में कहा गया है, “आज हम एक खेल राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। एथलेटिक्स से लेकर शतरंज तक, विविध खेल क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं का उदय होते हुए देखना रोमांचकारी है। लेकिन युवाओं में धूम्रपान की लत जैसे मुद्दे हमें पीछे धकेल रहे हैं इसलिए हमें इस प्रवृत्ति के खिलाफ बोलना चाहिए।”

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र