रेवन्ना मामले पर भाजपा ने कहा, आरोपी के खिलाफ कानून की पूरी ताकत झोंकने का रहेगा प्रयास

रेवन्ना मामले पर भाजपा ने कहा, आरोपी के खिलाफ कानून की पूरी ताकत झोंकने का रहेगा प्रयास

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 02:10 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 02:10 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को जनता दल (एस) द्वारा अपने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित किए जाने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वह कथित सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी के खिलाफ कानून की पूरी ताकत झोंकने का प्रयास करेगी।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर दोहरा और चयनात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।

उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को हफ्तों और महीनों तक इस मामले की जानकारी थी तो उसने आरोपी के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की ?

जद (एस) ने मंगलवार को हासन से अपने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कथित सेक्स स्कैंडल में संलिप्तता को लेकर निलंबित कर दिया।

पुलिस ने रविवार को प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता, जद (एस) विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया था। यह मामला उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर आधारित है।

चंद्रशेखर ने संदेशखालि मामले और कर्नाटक में एक कांग्रेस नेता की बेटी नेहा हिरेमथ की हत्या का हवाला दिया और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी अपनी सहूलियत के हिसाब से महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दों को उठाती है।

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया कि चार जून को लोकसभा चुनावों की मतगणना के दिन इतिहास बनेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने केरल और तमिलनाडु में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और दक्षिण भारत से इस बार उसे 60 के करीब सीट मिलेंगी।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा