Andhra Pradesh Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से दोनों गाड़ियों में लगी आग, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Andhra Pradesh Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से दोनों गाड़ियों में लगी आग, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 09:18 AM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 09:18 AM IST

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर बस-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिसके बाद इन सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई।

Read More: CM Himanta Biswa Sarma Statement: ‘400 सीट मिली तो काशी-मथुरा में बनेगा भव्य मंदिर’, POK बनेगा हमारे देश का हिस्सा’- CM हिमंता बिस्वा सरमा 

Andhra Pradesh Road Accident: मिली जानकारी के मुताबिक, 40 यात्रियों से भरी बस बापट्ला से हैदराबाद जा रही थी। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसा चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनक के पास हुई। बताया गया कि बस चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। हादसा इतनी जोर का था कि टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लग गई है। जिससे 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए। बताया गया कि ये सभी बापटला से वोट डालकर वापस लौट रहे थे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो