One Nation One Election Bill Passed on Not Live Update: वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर लोकसभा में हुई वोटिंग, जानिए पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े

One Nation One Election Bill Passed : लोकसभा में पास हुआ वन नेशन वन इलेक्शन, जानिए पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े

One Nation One Election Bill Passed on Not Live Update: वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर लोकसभा में हुई वोटिंग, जानिए पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े

One Nation One Election Bill Passed / लोकसभा में पास हुआ वन नेशन वन इलेक्शन / Image Source: Sansad TV

Modified Date: December 17, 2024 / 02:23 pm IST
Published Date: December 17, 2024 1:29 pm IST

नई दिल्ली: One Nation One Election Bill Passed on Not Live Updateलोकसभा आज मोदी सरकार की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन बिल सदन में पेश किया गया है। सदन में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को चर्चा और पारित किए जाने को लेकर मतदान कराया गया। मतदान में इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बिल के पक्ष में 220 वोट पड़े और बिल के विपक्ष में 149 वोट पड़े। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंस से सदन के कुछ सदस्य असंतुष्ट थे, जिसके बाद पर्ची से मतदान कराया गया। पर्ची से हुए मतदान के बाद स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची से हुए मतदान के नतीजे बताए।

Read More: UP News: अतिक्रमण अभियान के दौरान मिला बंद पड़ा मंदिर, दरवाजा खुला तो भीतर थे हनुमान जी और राधा कृष्ण की मूर्तियां

स्पीकर ने कहा कि जब भी इलेक्ट्रॉनिक मतदान होता है, उसमें कुछ सही नहीं होता है, तभी पर्चा मांगें। स्पीकर ने बताया कि प्रस्ताव के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। बहुमत प्रस्ताव के पक्ष में है। इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल सदन में पेश कर दिया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 ⁠

Read More: One nation one election bill introduced Live Update: लोकसभा में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया विधेयक 

One Nation One Election Bill Passed on Not Live Update इससे पहले मोदी सरकार के इस बिल का कांग्रेस, टीएमसी, सपा समेत कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है। सपा सांसद ने तो इस बिल को तनाशाही थोपने के बराबर बता दिया है। सदन को संबोधित करते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आखिर इस बिल को लाने की जरूरत ही क्या है। यह तो एक तरह से तानाशाही को थोपने की कोशिश है। हालांकि मोदी सरकार के सहयोगी दल जेडीयू ने इस बिल का पूरजोर समर्थन किया है। डीयू के नेता संजय कुमार झा ने सदन में कहा कि ये बिल भारत के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा कहते रहे हैं कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ ही होने चाहिए। पंचायत के चुनाव अलग से होने चाहिए।

Read More: Hansika Motwani : हंसिका मोटवानी ने लहंगे पहन कराया फोटोशूट, देखें ट्रेडिशनल लुक….. 

FAQ Section:

वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर मतदान में क्या परिणाम सामने आया?

इलेक्ट्रॉनिक मतदान में बिल के पक्ष में 220 वोट पड़े और विपक्ष में 149 वोट पड़े। पर्ची से मतदान के बाद पक्ष में 269 वोट और विपक्ष में 198 वोट पड़े।

स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची से मतदान के बारे में क्या कहा?

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जब भी इलेक्ट्रॉनिक मतदान में कोई समस्या होती है, तो पर्ची से मतदान कराया जाता है। पर्ची से मतदान के बाद प्रस्ताव के पक्ष में बहुमत था।

कांग्रेस, टीएमसी, और सपा ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल का विरोध क्यों किया?

कांग्रेस, टीएमसी, और सपा ने इस बिल का विरोध किया है क्योंकि उनका मानना है कि यह एक तरह से तानाशाही थोपने की कोशिश है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने इसे तानाशाही के समान बताया।

जेडीयू ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल का समर्थन क्यों किया?

जेडीयू के नेता संजय कुमार झा ने कहा कि यह बिल भारत के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने विधानसभा और लोकसभा के चुनावों को एक साथ कराने की बात की।

वन नेशन वन इलेक्शन बिल का उद्देश्य क्या है?

इस बिल का उद्देश्य पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को सरल और कम खर्चीला बनाया जा सके।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"