UP News: अतिक्रमण अभियान के दौरान मिला बंद पड़ा मंदिर, दरवाजा खुला तो भीतर थे हनुमान जी और राधा कृष्ण की मूर्तियां

UP News: अतिक्रमण अभियान के दौरान मिला बंद पड़ा मंदिर, दरवाजा खुला तो भीतर थे हनुमान जी और राधा कृष्ण की मूर्तियां

UP News: अतिक्रमण अभियान के दौरान मिला बंद पड़ा मंदिर, दरवाजा खुला तो भीतर थे हनुमान जी और राधा कृष्ण की मूर्तियां

UP News | Photo Credit File

Modified Date: December 17, 2024 / 01:56 pm IST
Published Date: December 17, 2024 1:56 pm IST

काशी: UP News उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद को लेकर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर संभल में एक और मंदिर मिला है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर संभल के दूसरे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बंद पड़ा मिला है। अतिक्रमण हटाने के दौरान घनी बस्ती के बीच पुलिस को यह मंदिर दिखाई दी है। जिसके बाद मंदिर की साफ सफाई शुरू कर दी गई है।

Read More: MP Crime News : बाघ का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारी, तार और उपकरण किए गए बरामद  

UP News दरअसल, संभल में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह मंदिर पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि ये मंदिर घनी बस्ती में है। मंदिर मिलने के बाद यहां साफ सफाई शुरू कर दी है और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

 ⁠

Read More: Indians Died in Georgia: जॉर्जिया में दर्दनाक हादसे का शिकार हुए 10 से ज्यादा भारतीय, कमरे में इस हालत में मिली सभी की लाश, देखकर दंग रह गई पुलिस 

आपको बता दें कि सरायतरीन पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य है। हालांकि यहां पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया है। मंदिर का दरवाजा खुला तो भीतर हनुमान जी और राधा कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां थी जिन्हें अब जाकर साफ सुथरा किया गया है।

Read More: One Nation One Election Bill Passed on Not Live Update: वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर लोकसभा में हुई वोटिंग, जानिए पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े

बता दें कि हाल ही में संभल के खग्गू सराय इलाके में मंदिर मिला था। अब संभल के हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन इलाके में मंदिर मिला है। मंदिर को पुलिस ने ताले की चाभी मंगवाकर खुलवाया है। फिलहाल पुलिस मंदिर की जांच पड़ताल में लगी है।

FAQ Section

1. संभल में मंदिर कहां मिला है?

मंदिर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरायतरीन इलाके में मिला है। यह मंदिर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में स्थित था।

2. मंदिर में क्या पाया गया?

मंदिर में हनुमान जी और राधा कृष्ण की मूर्तियां पाई गईं, जिन्हें अब साफ किया जा रहा है।

3. संभल में अतिक्रमण हटाने का अभियान कब शुरू हुआ?

अतिक्रमण हटाने का अभियान हाल ही में संभल जिले में शुरू किया गया था, जिसके दौरान यह मंदिर पाया गया।

4. क्या इस इलाके में अतिक्रमण था?

सरायतरीन इलाके में कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया, लेकिन पुलिस ने अभियान के दौरान इस मंदिर का पता लगाया।

5. UP News में हालिया क्या घटनाएं हुईं?

उत्तर प्रदेश में हाल ही में संभल जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान दो मंदिरों की खोज की गई है, जिनमें से एक सरायतरीन इलाके में मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।