राजौरी में सेना की फायरिंग रेंज के समीप विस्फोट में एक व्यक्ति घायल
राजौरी में सेना की फायरिंग रेंज के समीप विस्फोट में एक व्यक्ति घायल
राजौरी/जम्मू, 21 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के फायरिंग प्रैक्टिस रेंज के समीप बुधवार को एक विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जब गढ़ी के प्रैक्टिस रेंज के समीप धमाका हुआ तब नौशेरा उपसंभाग के नौनियाल गांव का हरबंस सिंह वहां मौजूद था।
उसने बताया कि अस्पताल में हरंबस सिंह का इलाज चल रहा है तथा इस घटना की जांच भी की जा रही है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



