चंपावत में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की
चंपावत में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की
चंपावत, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में मंगलवार तड़के तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, एक माह के भीतर क्षेत्र में तेंदुए के हमले में यह दूसरी मौत है।
उन्होंने बताया कि घटना च्यूरानी ग्राम पंचायत के धरगड़ा तोक में उस समय हुई जब 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी घर के बाहर शौच के लिए गए थे, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना पर जबरदस्त रोष व्यक्त करते हुए वन विभाग से तेंदुए को नरभक्षी घोषित कर उसे मारने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में एक महीने के भीतर तेंदुए के हमले में यह दूसरी मौत है, जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है।
उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को भी तेंदुए ने देव सिंह अधिकारी की पत्नी पर हमले का प्रयास किया था।
चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम आवश्यक कार्रवाई कर रही है। नवंबर में भी बाराकोट क्षेत्र के कोटला में तेंदुए ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था।
चंपावत के स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मृतक के परिजनों को सहायता देने तथा वन विभाग से क्षेत्र में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
भाषा सं दीप्ति खारी
खारी

Facebook



