विशेषाधिकार समिति की बैठक में तीन सदस्य ही पहुंचे, सांसदों के खिलाफ शिकायतों पर नहीं हो सकी चर्चा

विशेषाधिकार समिति की बैठक में तीन सदस्य ही पहुंचे, सांसदों के खिलाफ शिकायतों पर नहीं हो सकी चर्चा

विशेषाधिकार समिति की बैठक में तीन सदस्य ही पहुंचे, सांसदों के खिलाफ शिकायतों पर नहीं हो सकी चर्चा
Modified Date: January 9, 2024 / 07:18 pm IST
Published Date: January 9, 2024 7:18 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) कुछ विपक्षी सांसदों के खिलाफ संसद के विशेषाधिकार हनन की शिकायतों पर राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति मंगलवार को विचार नहीं कर सकी क्योंकि कई सदस्य समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष हरिवंश सहित राज्यसभा के केवल तीन सदस्य ही मंगलवार की बैठक में शामिल हुए। सदस्यों की न्यूनतम संख्या भी ना होने के कारण विशेषाधिकार संबंधी किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जा सका और केवल कुछ ‘प्रशासनिक निर्णय’ लिए गए।

सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के अलावा 11 अन्य सदस्यों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायतें विशेषाधिकार समिति के समक्ष लंबित हैं।

 ⁠

समिति उन 11 सांसदों के खिलाफ शिकायतों की भी जांच कर रही है जिन्हें संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विरोध प्रदर्शन के जरिए सदन की कार्यवाही बाधित करने और अशोभनीय आचरण के लिए निलंबित कर दिया गया था।

हरिवंश के अलावा कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी और तमिल मनीला कांग्रेस (एम) के सदस्य जी के वासन आज की बैठक में मौजूद थे।

सूत्रों ने बताया कि अगली बैठक की तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र माधव

माधव


लेखक के बारे में